मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

51 लाख से होगा बिश्नोई बहुल गांवों का विकास : नैना चौटाला

08:32 AM Sep 06, 2023 IST

डबवाली, 5 सितंबर (निस)
बिश्नोई धर्मशाला में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव के 5वें दिन मंगलवार को बाढ़डा की विधायक नैना सिंह चौटाला विशेष तौर पर कथा समारोह में पहुंचीं। उन्होंने बिश्नोई बहुल गांवों में विकास कार्यों के लिए 51 लाख रुपए अनुदान की घोषणा की। इसके अंतर्गत गांव सक्ताखेड़ा में शहीद माता अमृता देवी बिश्नोई की प्रतिमा व चौक के सौंदर्यीकरण के लिए 11 लाख, गांव अबूबशहर में शहीद माता अमृता देवी बिश्नोई के नाम से पार्क बनाने के लिए 20 लाख, अबूबशहर में बिश्नोई श्मशान भूमि तक पेयजल पाइप लाइन व डिग्गी के लिए 3 लाख, गांव जंडवाला बिश्नोइया में गली को पक्का करने के लिए 12 लाख व गांव जोतांवाली में बिश्नोई श्मशान भूमि में कमरा व बरामदा के लिए 5 लाख रुपए शामिल हैं। बिश्नोई सभा व पंचायत समिति की चेयरपर्सन शकीला बिश्नोई ने नैना चौटाला को सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement