स्कूली अध्यापकों के लिए बॉयोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य
10:50 AM Oct 14, 2023 IST
चंडीगढ़, 13 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने स्कूली समय में गायब रहने वाले अध्यापकों पर शिकंजा कस दिया है। सरकार ने अब स्कूली अध्यापकों के लिए आधार इनेबल्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को अनिवार्य कर दिया है। बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं लगाने वाले कर्मचारी गैरहाजिर माने जाएंगे। एलिमेंट्री एजुकेशन के निदेशक की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि यदि स्कूल या ऑफिस में बायोमेट्रिक मशीन खराब हो जाती है तो तुरंत ही संबंधित इंचार्ज को इसकी सूचना मुख्यालय में देनी होगी, जिसके बाद मशीन को सही कराया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में पहला आदेश 30 जनवरी, 2023 को जारी किया गया था। अंडर सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेटिव रिफार्म की ओर से आदेश में कहा गया था कि सरकार को कर्मचारियों की नदारद होने को लेकर कई सूचनाएं मिल रही हैं।
Advertisement
Advertisement