मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपयोग हो चुके तेल से तैयार होगा बायोडीजल

06:44 AM Oct 06, 2024 IST

सोलन, 5 अक्तूबर (निस)
जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन नरेन्द्र कुमार धीमान ने कहा कि तलाई के लिए उपयोग किए जा रहे तेल को बार-2 उपयोग करने से उपभोक्ताओं को कई तरह की गम्भीर बीमारियां जैसे कैंसर, हृदय रोग इत्यादि हो सकते हैं इसलिए उपयोग किए गए कुंकिग तेल को क्रय कर बॉयो डीजल तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि होटल, ढाबों, हलवाइयों से तलाई के उपरान्त बचे हुए तेल को 30 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सुशील वैष्णव, मैसर्स केएनपी अराइजेस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, आरयूसीओ औद्योगिक क्षेत्र फुलेरा द्वारा खरीदे जाने का प्रावधान किया गया है, जिससे बॉयो डीजल तैयार किया जाएगा। इस योजना से न केवल उपभोक्ताओं को गम्भीर बीमारियों से बचाया जा सकता है, अपितु इस पहल से देश व प्रदेश को आर्थिक रूप से भी सशक्त होगा। उन्होंने जिला सोलन में कार्यरत होटल, ढाबों, हलवाइयों से अपील की है कि वह सरकार की इस पहल में रूची लेकर तलाई के उपरान्त बचे हुए तेल को तलाई के लिए बार-2 उपयोग न करें व इस तेल से बॉयो डीजल तैयार करने हेतु उपरोक्त फर्म को निर्धारित दाम पर विक्रय करें।

Advertisement

Advertisement