‘लाखों महिलाओं की जिंदगी बदल देगी बीमा सखी योजना’
जगाधरी, 8 दिसंबर (हप्र)
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पानीपत पहुंचेंगे और वहां बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली के लिए वह गांवों व शहर में जाकर महिलाओं को निमंत्रण दे रहे हैं। पानीपत बीमा सखी योजना रैली में जगाधरी से सैकड़ों महिलाएं जाएंगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि बीमा सखी योजना लाखों महिलाओं की जिंदगी को बदलने वाली योजना है। इस योजना से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बीमा सखी योजना कारगर साबित होगी। ‘भाजपा के 43 हजार प्राथमिक सदस्य, 200 सक्रिय सदस्य’
पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल ने बताया कि सदस्यता अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रदेश संगठन ने 10 दिसंबर तक सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चलाया हुआ है जिसके अंतर्गत भाजपा का जो प्राथमिक सदस्य अपने रेफरल कोड के माध्यम से 50 सदस्य बनाएगा, वह पार्टी का सक्रिय सदस्य माना जाएगा और नमो ऐप के माध्यम से उसकी ऑनलाइन रसीद मिलेगी। पूर्व मंत्री ने बताया कि जगाधरी में अभी तक 43 हजार से ज्यादा प्राथमिक सदस्य व 200 से ज्यादा भाजपा के सक्रिय सदस्य बनाए जा चुके हैं। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग भी मौजूद रहे।