For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिल्लू पहलवान ने बेरी नपा के चेयरमैन का पदभार संभाला, धनखड़ ने कुर्सी पर बैठाया

05:08 AM Mar 28, 2025 IST
बिल्लू पहलवान ने बेरी नपा के चेयरमैन का पदभार संभाला  धनखड़ ने कुर्सी पर बैठाया
झज्जर में बिल्लू कादयान को बेरी नपा के चेयरमैन का पदभार ग्रहण कराते ओपी धनखड़। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 27 मार्च (हप्र)

Advertisement

पूर्व मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बेरी की जनता ने शहरी निकाय चुनाव में चेयरमैन और पार्षदों को चुना है, उसी तर्ज पर बेरी से अगला एमएलए कमल के निशान का बनाना है। देश में पीएम नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार सराहनीय कार्य कर रही हैं। उसी तर्ज पर बेरी की शहरी सरकार भी विकास कार्यों को 3 गुना तेज गति करेगी। धनखड़ बृहस्पतिवार को बेरी स्थित नगरपालिका कार्यालय परिसर में नव निर्वाचित चेयरमैन देवेंद्र उर्फ बिल्लू पहलवान को पदभार ग्रहण करवाने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नवनिर्वाचित चेयरमैन की तरफ से दिए 2 ट्रैक्टर टैंकर, 4 ई-रिक्शा व 1 एंबुलेंस का रिबन काटकर बेरी की जनता को समर्पित किया।

बतौर मुख्यातिथि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ का बेरी पहुंचने पर नगर पालिका चेयरमैन बिल्लू पहलवान ने फूल मालाओं व बुक्कों से स्वागत किया। धनखड़ ने नवनिर्वाचित पालिका चेयरमैन व पार्षदों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि चेयरमैन देवेंद्र कादयान के नेतृत्व में पार्षदों की पूरी टीम निष्ठा और समर्पण भाव से भाजपा के साथ मिलकर विकास की धुरी को आगे बढ़ाने का संकल्प ले। बेरी की जनता ने आपको अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनकर भेजा है। इसलिए छोटी सरकार के सभी प्रतिनिधि विकास कार्यों को बिना भेदभाव के धरातल पर उतारने का काम करें। धनखड़ ने कहा कि धर्म नगरी बेरी क्षेत्र के गांव बिसान, डीघल और चिमनी से उनका कई पीढ़ियों का रिश्ता है, यहां की जनता से उनका अथाह प्रेम है। नव निर्वाचित चेयरमैन देवेंद्र कादियान ने ओपी धनखड़ का स्वागत करते हुए कहा कि बेरी शहरी क्षेत्र में फुटओवर ब्रिज की बात हो या फिर एससी बस्तियों का विकास पूर्व मंत्री धनखड़ की देन है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement