नहीं रहे अरबपति मलेशियाई उद्यमी आनंद कृष्णन
कुआलालंपुर, 29 नवंबर (एजेंसी)
मलेशिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल दूरसंचार, मीडिया, पेट्रोलियम और रियल एस्टेट उद्यमी आनंद कृष्णन का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। कृष्णन की निवेश कंपनी उसाहा टेगास के हवाले से बताया गया कि उनके परिवार ने लोगों से निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है। बयान में निधन का कारण नहीं बताया गया। फोर्ब्स पत्रिका ने आनंद को मलेशिया का छठा सबसे अमीर व्यक्ति बताया था जिनकी कुल संपदा 5.1 अरब डॉलर की है। एक अप्रैल, 1938 को जन्मे आनंद ने हार्वड बिजनेस स्कूल से स्नातक की पढ़ाई की थी। उन्होंने तेल व्यापार से अपना करिअर शुरू किया और फिर अन्य क्षेत्रों में भी व्यापार को बढ़ाया। दूरसंचार कंपनियों मैक्सिस, मीडिया कंपनी एस्ट्रो, उपग्रह सेवा कंपनी मीसेट और तेल सेवा प्रदाता कंपनी बूमी आर्मदा समेत अन्य कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार आनंद ने 1980 और 1990 के दशकों में अपनी संपदा का विस्तार किया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के करीबी थे। राष्ट्रीय समाचार एजेंसी बरनामा ने शुक्रवार को अपनी खबर में बताया कि उन्होंने ही महाथिर को 88 मंजिला पेट्रोनस ट्विट टॉवर बनाने का विचार सुझाया था।