For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रिटेन, इटली और जापान से हुई द्विपक्षीय बातचीत

07:13 AM Sep 10, 2023 IST
ब्रिटेन  इटली और जापान से हुई द्विपक्षीय बातचीत
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 बैठक से इतर द्विपक्षीय बातचीत भी की। मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बातचीत की। ब्रिटिश पीएम के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री (सुनक) ने एक ऐतिहासिक व्यापार समझौता करने की ब्रिटेन की महत्वाकांक्षा दोहरायी, जिससे दोनों देशों में उद्योगों और कर्मियों को लाभ होगा और वस्तुओं और सेवाओं दोनों में हमारा व्यापार बढ़ेगा। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि मंत्री और वार्ता दल एक एफटीए की दिशा में तेजी से काम करना जारी रखेंगे।’ मोदी ने अपनी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमारी बातचीत में व्यापार, वाणिज्य, रक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों पर चर्चा हुई। भारत और इटली वैश्विक समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।’ इनके अलावा मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। मोदी ने कहा कि भारत और जापान संपर्क, वाणिज्य और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के इच्छुक हैं।
कोणार्क चक्र ने बढ़ाई शोभा : ओडिशा के पुरी स्थित सूर्य मंदिर के कोणार्क चक्र की प्रतिकृति ने ‘भारत मंडपम’ में विश्व नेताओं के लिए बनाए गये स्वागत स्थल की शोभा बढ़ाई। कोणार्क चक्र का निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हादेव-प्रथम के शासनकाल में किया गया था। इसका घूमना ‘कालचक्र’ के साथ-साथ प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक है। यह लोकतंत्र के पहिये का एक शक्तिशाली प्रतीक है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement