For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बाइकर स्टंट करते गंभीर घायल

10:16 AM Apr 29, 2025 IST
गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेस वे पर बाइकर स्टंट करते गंभीर घायल
गुरुग्राम में रविवार को दिल्ली-एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल पर खड़े होकर स्टंट करता युवक और बाद में नीचे गिरने का चित्र। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 अप्रैल (हप्र)
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्थित सरहोल बॉर्डर पर बीच सड़क बाइक पर खड़े होकर रील बनाने के लिए एक युवक को स्टंट करना महंगा पड़ गया। बाइक का बैलेंस बिगड़ने पर वह तो बाइक से गिर गया, लेकिन बाइक काफी दूर तक अपने आप सीधी चलत रही। गनीमत यह रही कि वहां से तेज गति में वाहन नहीं जा रहे थे, वरना हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है। स्टंटबाज युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर सरहोल बॉर्डर पर रेडिसन होटल के सामने बीच सड़क पर एक युवक बाइक पर स्टंट कर रहा था। वह बाइक पर खड़ा था और बाइक चलती जा रही थी। उसके आसपास से गाड़ियां भी गुजर रही थीं। कुछ दूरी पर जाते ही उसके शरीर का बैलेंस बिगड़ा और वह बाइक से गिर गया। इस बीच बाइक सीधी चलती गई, लेकिन उसने गिरते ही कई पलटी मारी।
इससे पहले कि कोई गाड़ी उसे कुचलकर आगे बढ़ जाती, सड़क किनारे खड़े लोग उसे बचाने के लिए शोर मचाते हुए दौड़े। वे गाड़ियों को रुकवा रहे थे। वह युवक सड़क पर ही बैठ गया। उसे उठाकर सड़क किनारे लाया गया। इस हादसे में उसे हल्की चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
इस स्टंट वीडियो को लेकर पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि उनके पास ही यह वीडियो आया है। पुलिस की सोशल मीडिया पर निगरानी रखने वाली टीम वीडियो की जांच कर रही है। जांच के बाद ही इस पर एक्शन लिया जाएगा। आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement