बाइक चोरी का आरोपी 2 साल बाद काबू
06:41 AM Aug 02, 2024 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 1 अगस्त (हप्र)
पुलिस ने राजस्थान के डिंग के गांव रुस्तमपुर पीला की बास के निवासी जाहिद को बाइक चोरी के दो साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि गांव रामपुरा के नितिन ने शिकायत दी थी कि 15 जुलाई 2022 को उसने अपनी बाइक को रेंजागला पार्क रेवाड़ी के गेट के सामने खड़ी किया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाऊन में चोरी का मामला दर्ज करके तीन आरोपी सुखविन्द्र, सुनील व दिलबाग उर्फ बागी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में बीती शाम आरोपी जाहिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी जाहिद ने वर्ष 2021 में मातृका हॉस्पिटल से दो बाइक चोरी की वारदात को कबूल किया है।
Advertisement
Advertisement