ट्रिपल राइडिंग में बाइक फिसली, एक की मौत, दो गंभीर
08:00 AM Jun 14, 2025 IST
रेवाड़ी, 13 जून (हप्र)
जिले के भूरथला-खुशपुरा रोड पर असंतुलित होकर एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोसली थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव भूरथला के वीरपाल ने कहा कि वह, गांव के अमन व कृष्ण कुमार के साथ बाइक पर खुशपुरा में एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गए थे। रास्ते में कृष्ण ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और लापरवाही से बाइक चलाने लगा। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये। जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए डाक्टरों ने अमन को रैफर कर दिया। जिसके बाद उसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया, जहां अमन को मृत घोषित कर दिया गया।
Advertisement
Advertisement