मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग

10:40 AM Sep 07, 2024 IST
इन्द्री के वार्ड दो में अज्ञात युवकों द्वारा की गई फायरिंग से टूटा शीशे का दरवाजा। -निस

इन्द्री, 6 सितंबर (निस)
इन्द्री के वार्ड दो में बाइक सवार युवकों ने दिनदहाड़े एक घर पर गोलियां चला दी। गोलियां घर के शीशे की रेलिंग में लगी और वहां से दरवाजे का शीशा टूट गया। युवकों द्वारा तीन राऊंउ फायर किए गए। इस घटना से परिवार व आस-पास के लोग दहशत में आ गए। वार्ड नंबर दो के जिस घर पर फायरिंग हुई, वहां से डीएसपी कार्यालय व इन्द्री थाना महज 100 मीटर की दूरी पर है।
फायरिंग की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी सोनू नरवाल, थाना प्रभारी श्रीभगवान सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आस-पास का दौरा कर जांच की। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वार्ड दो निवासी विक्रम उप्पल व उनकी पत्नी सीमा ने बताया कि उनके घर के पास सुबह करीब साढ़े 11 बजे नकाबपोश दो युवक बाइक आये और गोलियां बरसायी और तुरंत फरार हो गये। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।

Advertisement

Advertisement