मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिविल लाइन थाने के निकट महिला से बाइक सवारों ने छीनी चेन

11:07 AM Jun 01, 2024 IST
सोनीपत में शुक्रवार को सिविल लाइन थाने के पास महिला की सोने की चेन झपटने पर रोष व्यक्त करते न्यू कॉलोनीवासी। -हप्र

सोनीपत, 31 मई (हप्र)
सिविल लाइन थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो झपटमार महिला के गले से सोने की चेन झपटकर भाग गये। वहीं घटना को लेकर न्यू कॉलोनी के लोगों ने रेलवे रोड स्थित निरंकारी भवन के सामने रोष जताते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने की स्थिति में लोगों ने थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है।
रेलवे रोड स्थित न्यू कॉलोनी की रहने वाली प्रतिभा ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि वह बृहस्पतिवार रात करीब 8 बजे किसी काम से विश्राम गृह के पास गई थी। वह सिविल लाइन थाने के सामने एक एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र के बाहर सड़क किनारे खड़ी थी कि तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास आए। आगे बैठे युवक ने हेलमेट लगा रखा था। इससे पहले की वह कुछ समझ पाती पीछे बैठे युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। झपटमार वारदात को अंजाम देकर भाग गये। बाइक की गति तेज होने के कारण वह नंबर प्लेट नहीं देख सकी। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान लीगल एडवाइजर सुरेंद्र मोहन शर्मा, महासचिव फूल कंवार चौहान, हरिकिशन ठकराल, हवा सिंह सैनी, सुंदर बत्रा, अश्वनी शर्मा, देशराज अरोड़ा, विशाल सचदेवा, केके वाधवा, केके सचदेवा, महासिंह, डॉ. आकाश जिंदल, सुरेश कुमार बंसल, श्याम सुंदर रहेजा, धर्मपाल हुड्डा, संतोष शर्मा, वनिता चौहान, सीमा सुखविंदर, रेखा बंसल, प्रकाश सोनिका शर्मा, सैनी, कमलेश बत्रा, सावित्री देवी, भारती सैनी, फूलवती गाबा, रीटा, सुमन ठकराल, सुदेश रहेजा, गीता शर्मा, निधि मौजूद थे।

Advertisement

न्यू कॉलोनी के लोगों ने जताया रोष
घटना को लेकर न्यू कॉलोनी के लोगों ने रोष जताया है। न्यू कॉलोनी प्रधान एवं पीड़िता के ससुर रामनिवास ने ठोस कार्रवाई की मांग की। लोगों का आरोप था कि घटना थाने से चंद कदम दूर हुई है। क्षेत्र में उच्च क्षमता के सीसीटीवी लगे हैं। जिनसे पुलिस टीम चालान काटती है। सीसीटीवी की मदद से झपटमारों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कॉलोनीवासी थाने का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Advertisement
Advertisement