For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

झज्जर में बाइक सवारों ने युवक को गोलियों से भूना

08:45 AM May 10, 2024 IST
झज्जर में बाइक सवारों ने युवक को गोलियों से भूना
Advertisement

झज्जर, 9 मई (हप्र)
झज्जर शहर बृहस्पतिवार को गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा। यहां बाइक सवार अज्ञात युवकों ने अनुज नामक एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। हमलावर कौन लोग थे, इस बात का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया यही जाता है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने मौका देखते ही अनुज पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हमलावरों की संख्या 3 से 4 बताई जाती है। घटना बहादुरगढ़ रोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक पंजाब रसोई के पास की बताई जाती है। घटना को अंजाम किसी पुरानी रंंजिश को लेकर दिया गया है या फिर घटना के पीछे कोई ओर कारण है इस बात का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी अनुसार अनुज का पंजाबी रसोई के पास अपना प्रापर्टी का कार्यालय है। घटना के समय अनुज अपने साथियों से साथ अपने कार्यालय में ताश खेल रहा था और हुक्का पी रहा था। उसी दौरान ही कुछ युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने अनुज के कार्यालय में घुसकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसकी वजह से वह वहीं पर ढेर हो गया। हालांकि अनुज के साथ उस समय उसके कई अन्य साथी भी थे, लेकिन हमलावरों का टारगेट केवल अनुज था। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की छानबीन की। हमलावरों की गोलियों का शिकार अनुज यादव को उसी समय शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने इस मामले में इतना ही कहा है कि पुलिस को घटना की सूचना मिली थी, उसके बाद ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हमलावरों का पता लगाने के लिए आस-पास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है। सूचना के बाद पुलिस द्वारा चारों तरफ की नाकाबंदी भी कराई गई, लेकिन हमलावर पुलिस को गच्चा देने में सफल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से करीब एक दर्जन गोलियों के खोल बरामद किए है। मौके पर पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम भी बुलाई गई। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन भी किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×