मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की रोहतक पीजीआई में मौत

07:58 AM Jun 06, 2025 IST

समालखा, 5 जून (निस)
समालखा मे पांच दिन पहले नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल बाइक सवार युवक की बुधवार को रोहतक पीजीआई मे इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान शाकिब पुत्र जमशेद निवासी लखनौती, शाहरपुर, उत्तरप्रदेश के रूप मे हुई है। मृतक के पिता जमशेद ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि उसका लड़का शाकिब 30 मई को मोटरसाइकिल पर अपनी मौसी के पास खरखौदा जिला सोनीपत जा रहा था। जब वह दोपहर को डेढ़ बजे के करीब समालखा उत्सव गार्डन के सामने पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने लड़के की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे उसके सिर, मुहं व आंख पर काफी चोटें लगीं। राहगीरों ने मौके से उठाकर इलाज के लिए समालखा सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से डाॅक्टर ने उसकी हालत गंभीर होने पर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। उसकी बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement