मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार की टक्कर से घायल बाइक चालक की मौत

10:12 AM Dec 09, 2024 IST

जगाधरी, 8 दिसंबर (हप्र)
बीकेडी रोड पर बूडिया नहर पुल के पास कार की टक्कर लगने से घायल हुए बाइक चालक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवपुरी कालोनी निवासी भूषण सैनी के रूप में हुई है। बूडिया थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कोतरखाना निवासी राहुल ने बताया कि वह लवली बेकरी फैक्टरी शहजादपुर में नौकरी करता है। उसके साथ ही शिवपुरी कालोनी जगाधरी निवासी 29 वर्षीय भूषण सैनी भी एक वर्ष से कार्य कर रहा था। चार दिसंबर को फैक्टरी से काम करने के बाद रात लगभग दस बजे वह बाइक पर फैक्टरी से निकला। जब वह बूडिया नहर पुल से पहले पीर के पास पहुंचा। तभी एक चालक लापरवाही से कार चलाते हुए आया और उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही भूषण सैनी नीचे गिर गया। उसके सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। घायल भूषण को अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआइ रेफर कर दिया गया। परिवार के लोगों ने उसे पंचकूला के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement