ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार बाप-बेटा घायल, पत्नी की मौत
भिवानी, 20 जून (हप्र)
रोहतक- भिवानी सड़क मार्ग पर गांव खरक के समीप ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार बाप-बेटा घायल हो गए जबकि पत्नी की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सदर थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति के ब्यान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यहां हनुमान गेट पीपली वाली जोहड़ी क्षेत्र निवासी सोनू ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि बीती रात वह अपनी बाइक पर अपने बेटे व पत्नी के साथ भिवानी आ रहा था। करीब सात 7 बजे जब वे गांव खरक के समीप पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से चले आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर दे मारी। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से वे तीनों बाइक समेत सडक़ पर जा गिरे, जिससे तीनों को चोटें लगी। उपचार के लिए उन्हें सामान्य अस्पताल भिवानी दाखिल कराया गया। वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी पत्नी सुशीला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।