पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
10:44 AM Dec 03, 2024 IST
हथीन, 2 दिसंबर (निस)
एक पिकअप गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। बहीन थाना पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। थाना हसनपुर के गांव भिडूकी निवासी देशराज ने बताया कि वह एक दिसंबर को अपने ताऊ लक्ष्मण के बेटे हेमराज के साथ बाइक पर हथीन जा रहा था। गांव बहीन के सरकारी स्कूल के पास पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी।
Advertisement
Advertisement