कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
06:51 AM Dec 24, 2024 IST
पानीपत, 23 दिसंबर (हप्र)
मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव अटावला निवासी बाइक सवार युवक की कार की टक्कर से मौत हो गई।
पुलिस को दी शिकायत में कर्मवीर निवासी अटावला ने बताया कि उसके भाई रमेश का लड़का अमन रविवार शाम को बाइक से अपने मामा के घर छतहैरा जा रहा था। वह जब कुराना गांव से आगे रजबाहे के पास पहुंचा तो एक आल्टो कार ने उसको टक्कर मार दी। उसी समय गांव के ही एक अन्य लड़ने सचिन ने फोन करके गांव अटावला में परिवार के ही नवीन व दीपक को बताया कि अमन का गांव कुराना व छतैहरा के बीच में एक्सीडेंट हो गया है। वे दोनों तुरंत बाइक लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अमन को सिविल अस्पताल पानीपत ले जाया गया पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Advertisement