मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक्सप्रेस वे पर हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

10:22 AM Jul 09, 2025 IST

फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र)
दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-29 के पास एक बाइक सवार ने गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक स्पीड पर जा रहा था और अचानक आगे चल रही गाड़ी से जा भिड़ा। बाइक चालक 22 वर्षीय सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। सतीश को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। सतीश पलवल के भुर्जा गांव का रहने वाला था और पल्ला गांव में किसी प्राइवेट कंपनी मे काम करता था। सतीश की शादी हो चुकी थी और उसकी करीब डेढ़ साल की एक बच्ची है। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे की यह घटना है। तेज स्पीड होने के कारण बाइक पूरी तरह से टूट गई। पुलिस का कहना है कि बाइक ने पीछे से किसी गाड़ी में टक्कर मारी है।

Advertisement

Advertisement