मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक काबू

12:28 PM Aug 27, 2021 IST

मोहाली, 26 अगस्त (निस)

Advertisement

गांव मदनहेड़ी में हुए एक सड़क हादसे में 26 साल के युवक जगदीप सिंह निवासी बस्सी पठाना की मौत हो गई। जगदीप स्वराज फैक्टरी में हैल्पर था। सदर खरड़ पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त संदीप कुमार के ब्यानों पर स्कूटी चालक मुरारी लाल वासी खरड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि मुरारी लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वह चप्पडचिड़ी स्थित स्वराज फैक्टरी में जगदीप के साथ काम करता है। बीते दिन वे दोनों काम खत्म कर मोटरसाइकिल पर घर बस्सी पठाना जा रहे थे।

Advertisement

मोटरसाइकिल जगदीप चला रहा था व वह पीछे बैठा था। गांव मदनहेड़ी के पास आरोपी बैटरी वाली स्कूटी तेज रफ्तार लेकर आया और उनके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। गिरकर जगदीप को गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया वहां से जगदीप को पीजीआई रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।

Advertisement
Tags :
टक्करस्कूटी