मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसएचओ की गाड़ी की टक्क र से बाइक सवार की मौत, परिजनों का हंगामा

08:01 AM Aug 04, 2023 IST
चरखी दादरी में गांव भैरवी के समीप हादसे में क्षतिग्रस्त एसएचओ की गाड़ी और बाइक। -निस

प्रदीप साहू/निस
चरखी दादरी, 3 अगस्त
दादरी-लोहारू रोड पर गांव भैरवी के समीप दादरी सदर थाना एसएचओ की गाड़ी की एक बाइक सवार से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया।
इस दौरान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान सहित लोग परिजनों के समर्थन में आए और पुलिस पर ठोस कार्रवाई करने के साथ-साथ मृतक के परिजनों की मदद करने की मांग उठाई। परिजनों ने सदर थाना एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज करने व मृतक के बेटे को नौकरी देने की मांग की। मौके पर पहुंचे डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामले में गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए परिजनों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि बुधवार देर रात गांव भैरवी के समीप गद्दा फैक्टरी में कार्य करने वाले गांव नरसिंहवास निवासी कैलाश अपने साथी सोना के साथ पानी लेने शहर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सदर थाना पुलिस की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार गांव नरसिंहवास निवासी कैलाश की मौत हो गई थी। जबकि उसके साथ बाइक पर सवार बिहार निवासी श्रमिक सोना गंभीर रूप से घायल हो गया था। कैलाश के शव को रात के समय दादरी सिविल अस्पताल रखवाया गया था। सरपंच प्रतिनिधि सोनू कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजीव व संजय इत्यादि परिजनों की मांग थी कि सदर थाना एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज किया जाये और मृतक के बेटे को नौकरी दी जाये। उसके बाद ही वे शव को लेकर अंतिम संस्कार करेंगे।

Advertisement

चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में बृस्पतिवार को पूर्व मंत्री पुलिस अधिकारी व ग्रामीणों से बात करते हुए। -निस

डीएसपी ने दिया आश्वासन

डीएसपी सुभाषचंद्र माैके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि पुलिस की गाड़ी सवार लोगों की बजाय गाड़ी चालक के खिलाफ केस बनता है और उसी आधार पर पुलिस की गाड़ी चला रहे चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक के बेटे को होमगार्ड की नौकरी व आर्थिक सहायता दिलाने की सिफारिश की जाएगी।

Advertisement
Advertisement