वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
बहादुरगढ़, 10 मार्च (निस)
दिल्ली-रोहतक रोड पर नया गांव चौक के पास वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। मृतक की पहचान नजफगढ़ निवासी भुवनेश के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार भुवनेश बहादुरगढ़ के सेक्टर-16 स्थित एक कम्पनी में काम करता था। रोजाना की तरह सोमवार की सुबह वह बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए चला था। उसके साथ द्वारका दिल्ली निवासी रामकुमार भी था। दोनों बाइक पर सवार होकर जब नया गांव चौक के पास पहुंचे तो वाहन की चपेट में आ गए जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने भुवनेश को मृत घोषित कर दिया। रामकुमार को पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक रेफर किया गया है।