कैंटर से टक्कर में बाइक सवार दंपति की मौत
08:16 AM Jul 08, 2023 IST
पलवल (हप्र)
Advertisement
सिहौल गांव के निकट पलवल-अलीगढ़ रोड पर कैंटर व बाइक की टक्कर बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टर्माटम के बाद दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस स्थित राजपुर गांव निवासी बनवारी लाल ने चांदहट थाना पुलिा को दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा प्रदीप अपनी पत्नी के साथ फरीदाबाद में रहता था। वह उनसे मिलने के लिए अपनी पत्नी को साथ लेकर बाइक पर गांव आ रहा था कि पलवल-अलीगढ़ रोड पर सिहौल गांव के चौक के निकट एक कैंटर ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी जिसमें दोनों पति-पत्नि की मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement