For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, 3 युवकों की मौत, केस दर्ज

10:15 AM Apr 28, 2024 IST
ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक  3 युवकों की मौत  केस दर्ज
Advertisement

सफीदों, 27 अप्रैल (निस)
उपमंडल सफीदों के गांव मुआना के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक सफीदों के गांव अंटा के थे जो रात को मुआना गांव की जेके पोल्ट्री हैचरी में काम पर जा रहे थे। नसीम व नजीम सगे भाई थे, जबकि साहिल परिवार में उनका भाई लगता था। इसकी सूचना पर सफीदों पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के उपरांत तीनों युवकों के शवों को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की जानकारी एफएसएल टीम को भी दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। गांव अंटा के लोगों का कहना था कि नसीम (23), नजीम (18) व साहिल (19) गांव मुआना स्थित एक हैचरी में रात्रि में काम करते थे। हर रोज की भांति तीनों बाइक से काम पर जा रहे थे कि रास्ते में हैचरी के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रिपर के साथ उनके आगे-आगे जा रहा था कि तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एकदम से कट मारा और पीछे आ रही तीनों युवकों की बाइक उसकी चपेट में आ गई। सदर थाना प्रभारी आत्मा राम ने बताया कि रात में इस दुर्घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। तीनों शवों को कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। मृतक साहिल के भाई कमाल हसन के बयान पर ट्रैक्टर ट्राली चालक आनंद सैनी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

वाहन की टक्कर में बाइक सवार की मौत

जींद (जुलाना) (हप्र) : जुलाना क्षेत्र में एनएच 352 पर जैजैवंती गांव के पास वाहन की टक्कर में बाइक सवार किसान की हुई मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान गतौली गांव निवासी कृष्ण के रूप में हुई है। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के बेटे सुरेंद्र के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। सुरेंद्र ने पुलिस काे बताया कि 25 अप्रैल की रात उसका पिता कृष्ण जुलाना की नई अनाज मंडी से बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ आ रहा था। इसी दौरान एनएच 352 पर जैजैवंती गांव के पास एक वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×