कंडाघाट में बस से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
01:30 AM Jun 02, 2025 IST
सोलन, 1 जून (निस)सोलन के कंडाघाट पुलिस थाना के तहत रविवार को बाइक और बस की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। बाइक सवार मृतक युवकों की पहचान नीरज शर्मा (27), गांव लदेहडा, भौरंज हमीरपुर व सूरज नागरे (25)निवासी वार्ड-2 सुनहू, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार को कांगड़ा के रहने वाले सूरज का जन्मदिन भी था, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए वह अपने दोस्त नीरज शर्मा के साथ शिमला जा रहा था।
Advertisement
जैसे ही वह कंडाघाट से कुछ आगे ओल्ड पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो यह सडक़ हादसा हो गया। इस सडक़ हादसे का सबसे पहले पता आसपास गुजर रहे लोगों को चला। हालांकि राहत बचाव करने के लिए दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मामले की पुष्टि सोलन एसपी गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement