मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाइक-आटो की भिड़ंत, आटो पलटने से सवार की मौत

07:42 AM Jun 12, 2025 IST

अम्बाला शहर, 11 जून (हप्र)
एक मोटरसाइकिल और आटो में हुई जोरदार भिड़ंत में जहां आटो पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं हादसे में 3 युवक घायल भरी हो गए। पुलिस ने आटो चालक की शिकायत पर केस दर्ज करके बाइक सवारों की तलाश शुरू की है। मृतक की पहचान सुनील कुमार निवासी खोजकीपुर महेश नगर के रूप में हुई है। इस मामले को लेकर उसके भाई अनिल जोगनाथ ने बताया कि गत रात्रि वह अपने भाई के साथ सवारियों को डेराबस्सी में छोड़कर वापस घर आ रहे थे। वह आटो चला रहा था जबकि सुनील पीछे बैठा था। उसने बताया कि सुलतानपुर कट जड़ौत रोड पर अम्बाला कैंट की तरफ आए तेज रफ्तार एक मोटर साइकिल चालक ने आटो में आगे से सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगते ही आटो पलट गया और उसका भाई सुनील कुमार आटो के नीचे दब गया, जिसके सिर पर काफी चोट लगी। मोटरसाइकिल चालक और उस पर बैठा युवक भी नीचे गिर कर घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। एंबुलेंस का इंतजाम करके सुनील को इलाज के लिये सिविल अस्पताल अम्बाला शहर ले गये, जहां पर डाक्टर ने चैक करके सुनील को मृत घोषित कर दिया। उसने हादसे के लिए मोटरसाइकिल चालक को जिम्मेवार बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Advertisement

Advertisement