Bikaner Solar Project : एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी ने बीकानेर सौर परियोजना में 241.77 मेगावाट का ट्रायल रन किया पूरा
ज्ञान ठाकुर/शिमला, 02 अप्रैल(हप्र)
Bikaner Solar Project : : सतलुज जल विद्युत निगम ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से आज 1000 मेगावाट बीकानेर सौर विद्युत परियोजना के फेस-I में 241.77 मेगावाट क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन, सीओडी सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया।
1000 मेगावाट की कुल क्षमता वाली इस परियोजना को 30 सितंबर, 2025 तक पूर्णत: कमीशनिंग करने के लिए निर्धारित है। परियोजना के पूर्ण होने पर एसजीईएल उत्पादित सौर ऊर्जा की आपूर्ति तीन राज्यों राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर तथा उत्तराखंड को करेगा।
राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित 1000 मेगावाट की बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना को भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम योजना–फेस II, ट्रेंच III के तहत विकसित किया जा रहा है।
यह परियोजना डोमेस्टिक कन्टेंट रिक्वायरमेंट मोड के तहत कार्यान्वित की जा रही है, जिससे सरकार की मेक इन इंडिया पहल को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन मिलेगा और स्वदेशी सौर विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
1000 मेगावाट की बीकानेर सौर विद्युत परियोजना वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता हासिल करने के भारत सरकार के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने और एसजेवीएन के वर्ष 2030 तक 25,000 मेगावाट तथा वर्ष 2040 तक 50,000 मेगावाट कंपनी बनने के साझा विजन के अनुरूप है।