मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पानीपत के बिजेंद्र जागलान-सुनील जैन आमने-सामने

07:10 AM Apr 27, 2024 IST
Advertisement

पानीपत, 26 अप्रैल (हप्र)
देश में कारपेट के निर्यात को बढ़ावा देने, निर्यातकों को सरकारी स्कीमों, इंसेंटिव व सब्सिडी आदि की जानकारी देने को लेकर कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल (सीईपीसी) का गठन किया गया है। सीईपीसी के 18 कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (सीओए) सदस्यों का अब तीन वर्ष के लिये चुनाव होना है। देशभर में 1700 प्रमुख कारपेट निर्यातक सीईपीसी के सदस्य है और इन्हीं कारपेट निर्यातकों ने अब चुनाव में वोट डालनी है। सीईपीसी के 10 सीओए सदस्यों का यूपी के भदोही जोन नंबर एक, 4 सीओए सदस्यों का जम्मू-कश्मीर जोन नंबर दो और बाकी 4 सीओए सदस्यों का यूपी व जम्मू-कश्मीर को छोड़कर बाकी सारे भारत से जोन नंबर तीन से चुनाव किया जाना है। इसमें पानीपत, दिल्ली, गुरुग्राम, मुुम्बई व राजस्थान आदि के कारपेट निर्यातक शामिल हैं। पानीपत के 150 कारपेट निर्यातक सीईपीसी के इस चुनाव में अपनी वोट डालेंगे। इस चुनाव में जोन नंबर तीन से पानीपत की हेरिटेड इंडिया से कारपेट निर्यातक बिजेंद्र सिंह जागलान और निर्मल इंटरनेशनल से कारपेट निर्यातक सुनील जैन चुनाव लड रहे हैं जबकि जोन नंबर तीन से ही पानीपत के दो निर्यातकों सहित दिल्ली से 3, राजस्थान से 2 व आगरा से एक कारपेट निर्यातक चुनावी मैदान में हैं।
शुक्रवार को सेक्टर 29 स्थित हेरिटेज इंडिया के अपने कार्यालय में प्रमुख कारपेट निर्यातक एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने बताया कि पानीपत से सीओए सदस्य के लिये अब चुनाव लड़ रहे निर्यातक बिजेंद्र सिंह जागलान पहले भी अब करीब ढाई साल से सीईपीसी के सदस्य रहे हैं। अहलावत ने कहा कि पानीपत से सीईपीसी का सदस्य बनने पर कारपेट उद्योग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिये 1 से लेकर 7 मई तक ई वोटिंग होगी और 9 मई को वोटों की गिनती होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement