मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो दशकों में सबसे बड़ी सौर ज्वाला

06:36 AM May 16, 2024 IST

केप कैनावेरल (एजेंसी) : मंगलवार को सूर्य से पिछले लगभग दो दशकों की सबसे बड़ी सौर ज्वाला निकली। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की सोलर डायनेमिक्स वेधशाला ने ज्वाला की ‘एक्स-रे’ चमक को कैमरे में कैद किया। यह साल 2005 के बाद सबसे ज्यादा चमकदार थी। ‘नेशनल ओशेनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ (एनओएए) के अनुसार, अच्छी खबर यह है कि सूर्य के एक हिस्से पर भड़की ज्वाला पृथ्वी से दूर है। एनओएए के अनुसार, जब वैज्ञानिक अन्य स्रोतों से आंकड़े इकट्ठा करेंगे तो संभवत: इसकी चमक की गहनता को लेकर और ज्यादा जानकारी मिले। गौर हो कि कुछ दिन पहले ही पृथ्वी पर भयंकर सौर तूफान का प्रभाव पड़ा था। पृथ्वी की ओर बढ़े सौर चुंबकीय तूफानों के कारण लद्दाख के ‘हेनले डार्क स्काई रिजर्व’ में भी आसमान गहरे लाल रंग की चमक से रोशन हो गया था।

Advertisement

Advertisement