मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Big Boss 18 Winner : विवियन डीसेना को पीछे छोड़ करण वीर मेहरा बने विजेता, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला इतना ईनाम

03:33 PM Jan 20, 2025 IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Big Boss 18 Winner : लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता करणवीर मेहरा ‘बिग बॉस 18' के विजेता बने हैं उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी विवियन डीसेना को हराया है। शो के मेजबान बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने रविवार देर रात मेहरा को ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की।

मेहरा को ‘शन्नो की शादी', ‘विरुद्ध', ‘अमृत मंथन', ‘टीवी बीवी और मैं' और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14' जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार और प्रशंसकों श्रेय दिया।

Advertisement

मेहरा ने ‘बिग बॉस-18' जीतने के बाद ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘मैं अपने परिवार से लेकर अपनी मां, अपनी बहन, उसके बच्चों, अपने बहनोई और अपने पिता तक कई लोगों को इसका श्रेय देना चाहूंगा। आज मेरे पिता का जन्मदिन है। इसके अलावा बिग बॉस के दर्शकों को भी, जिन्होंने शो देखा और मेरा समर्थन किया।''

यह पूछे जाने पर कि वह जीत की राशि को कैसे खर्च करेंगे तो अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं अपने कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा में सहयोग करूंगा।''मेहरा ने उम्मीद जताई कि शो में प्रतिभागी के तौर पर जुड़ने और फिर ट्रॉफी जीतने से उन्हें बाहर और अधिक काम मिलने में मदद मिलेगी।

Advertisement
Tags :
Big Boss 18 Winnerbig-boss 18'Bigg BossBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsKaranvir Mehralatest newssalman khanVivian Dsenaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज