Bigg Boss 18 : विवियन की पत्नी नौरान का फूटा गुस्सा, अविनाश की लगाई क्लास....बोलीं- जो भी हो दोस्त को नॉमिनेट नहीं करते
Bigg Boss 18 : रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 जब से शुरू हुआ है तब से सुर्खियों में छाया हुआ है। बिग बॉस 18 फिनाले की तरफ पहुंचने वाला है। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे फैंस की धड़कनें भी बढ़ती जा रही है।
वहीं ‘बिग बॉस 18’ के घर में ‘फैमिली वीक’ शुरू हो गया है। परिवार वाले अपने सदस्यों से मिल उनका हौसला बढ़ाने में जुटे हैं। वहीं इस बीच, बिग बॉस के लाडले और जनता के फेवरेट बने हुए अभिनेता विवियन डीसेना पर सभी का ध्यान है।
विवियन डीसेना से मिलने उनकी पत्नी नौरान अली पहुंची, जिसे देख अभिनेता अपने इमोशन काबू नहीं कर पाए। वहीं जहां नौरान ने पति विवियन को सपोर्ट किया, वहीं उनके लिए अपनी आवाज भी बुलंद की। इस दौरान उन्होंने अविनाश मिश्रा को जमकर लताड़ा।
इसका एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। नौरान ने टेबल पर बैठकर फेस-टू-फेस बात की। नौरान का मानना है कि अविनाश ने डीसेना को नॉमिनेट कर गलत किया है। वो करणवीर के साथ दोस्ती कर डीसेना को बाहर निकालना चाहते हैं। नौरान ने कहा जो भी हो दोस्त को नॉमिनेट नहीं करते। देखना दिलचस्प होगा कि नौरान की बातों से दोनों की दोस्ती पर क्या फर्क पड़ता है।