मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरवाला में विशाल कुश्ती दंगल

07:52 AM May 06, 2025 IST
बरवाला में आयोजित कुश्ती दंगल में पहलवानों के हाथ मिलवाते दोनों विधायक। -निस

बरवाला, 5 मई (निस)
गांव बरवाला में रविवार को पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहले विशाल कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। दूर-दराज से आए नामी गिरामी पहलवानों ने अपनी जोर-आजमाइश दिखाई। दंगल का मुख्य आकर्षण रही झंडी की कुश्ती, जो दोनों पहलवानों के बीच कांटे की टक्कर के बाद बराबरी पर छूटी। आयोजकों की ओर से इस मुकाबले के लिए 51 हजार की इनामी राशि घोषित की गई थी। दंगल में कुल 6 बड़ी कुश्तियां 11 हजार इनाम राशि की रहीं, जबकि अन्य 72 जोड़ियों के मुकाबले विभिन्न वर्गों में कराए गए। जोड़ियों के सभी पहलवानों को भी सम्मानित राशि देकर सम्मानित किया गया। कुश्ती प्रेमियों के लिए यह दंगल किसी मेले से कम नहीं था। गांव और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और पूरे दिन तक अखाड़े के चारों ओर उत्साह और रोमांच बना रहा। दंगल के मुख्य आयोजकों में गुरजीत सिंह बरवाला, वकील सिंह, विजेंद्र कामी, मनमोहन ग्रेवाल और अमन भरैली, सुखा नग्गल शामिल रहे। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करते हैं। दंगल को सफल बनाने में रघवीर सिंह, अमित शर्मा, नरेन्द्र सिंह नयागांव, संजीव बागवाला, हरीश ठाकुर, त्रिलोक सिंह, देवेंद्र रिहौड, काला कजेड़ी और चरण सिंह भगवानपुर, हरप्रीत, गुरविन्द्र भरैली, लखविन्द्र सिंह सहित कई अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन, डेराबस्सी के विधायक कुलजीत रंधावा, पूर्व मेयर चंडीगढ़ जगतार सिंह जग्गा और पार्षद संदीप सोही बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।

Advertisement

Advertisement