राजपुरा स्पेशल सैल की बड़ी सफलता : बंबीहा गैंग का सप्लायर एनकाउंटर के बाद काबू
राजपुरा, 11 मार्च (निस)
राजपुरा स्पेशल सैल पुलिस को सोमवार रात्रि एक बड़ी सफलता हासिल हुई जब बंबीहा गैंग के एक सक्रिय हथियार व नशा तस्कर को नाकांबदी के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने के बाद एनकाउंटर में जख्मी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान तेजिंदर सिंह उर्फ तेजी उर्फ पिंका गांव उपलहेड़ी के रूप में हुई है, जो बंबीहा गैंग का एक प्रमुख सदस्य था और राज्य में नशे के व्यापार में सक्रिय था। एनकाउंटर के दौरान तेजिंदर सिंह के टखने में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ, एक रिवाल्वर और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं।
एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तेजिंदर सिंह बंबीहा गैंग का अहम सदस्य था और उसके खिलाफ पांच मामले पहले से दर्ज थे। वह राज्य में नशीले पदार्थों व हथियार की सप्लाई करने में शामिल था। उन्होंने बताया कि राजपुरा स्पेशल सैल को जैसे ही सूचना मिली कि अारोपी जो बंबीहा गैंग से संबंधित है। उसके पास हथियार व नशा हो सकता है तो पुलिस ने नाकाबंदी की। मोटरसाइकिल पर आये अारोपी को पुलिस ने जैसे ही रोकने की कोशिश की तो अारोपी ने पुलिस पर दो गोलियां चलाईं जो उनके वाहन पर लगीं। इसके बाद पुलिस की ओर से चलाई गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने अारोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने इसे स्पेशल सैल की टीम की बड़ी कामयाबी बताया।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात वारदात वाले स्थान पर फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची जिसने पुलिस की गाड़ी पर लगी गोलियों के निशान की जांच के साथ मौके पर गैंगस्टर के गिरे खून को निशान लगाकर अपनी जांच शुरू कर दी इस दौरान सीआईए राजपुरा से हैरी बोपाराय अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।