मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

USISPF सम्मेलन में बड़ा संकेत : भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की राह साफ

08:45 AM Jun 03, 2025 IST
अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने यह बयान यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के आठवें संस्करण में दिया।

वॉशिंगटन, 3 जून (एजेंसी)
India-US Trade Deal भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते की घोषणा जल्द हो सकती है। अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने संकेत दिए हैं कि दोनों देशों ने ऐसे साझा बिंदु तलाश लिए हैं, जहां उनके आर्थिक हित एक-दूसरे से मेल खाते हैं। उन्होंने कहा, “हमें वह रास्ता मिल गया है जो भारत और अमेरिका—दोनों के लिए काम करता है। इसलिए, मुझे लगता है कि व्यापार समझौता अब ज्यादा दूर नहीं है।”
लुटनिक यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के आठवें संस्करण में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भारत और अमेरिका ने बातचीत की मेज पर सही लोगों को बैठाया, तो वास्तविक प्रगति संभव हुई। हमने सही संतुलन खोज लिया है।

Advertisement

क्वाड देशों के उद्योगपतियों को मिला वैश्विक नेतृत्व सम्मान

सम्मेलन में USISPF ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड 2025 भी प्रदान किए गए। यह सम्मान आईबीएम के चेयरमैन अर्विंद कृष्णा, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, और हिटाची के कार्यकारी चेयरमैन तोशिआकी हिगाशीहारा को दिया गया। इन तीनों को अमेरिका, भारत और जापान के बीच आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनके योगदान के लिए यह सम्मान मिला।

यह पहला अवसर है जब क्वाड समूह—भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया—से संबंधित शीर्ष उद्योगपतियों को USISPF शिखर सम्मेलन में एक साथ सम्मानित किया गया।

Advertisement

रणनीतिक साझेदारी में नया अध्याय

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह व्यापार समझौता आकार लेता है, तो यह दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच रणनीतिक सहयोग को नई दिशा देगा और वैश्विक व्यापार पर भी दूरगामी असर डालेगा।

Advertisement
Tags :
bilateral tradeeconomic cooperationglobal leadership awardsHoward LutnickIndo-US relationsKumar Mangalam BirlaQUAD nationsstrategic partnershiptrade agreementUSISPFअंतरराष्ट्रीय व्यापारअमेरिका भारत साझेदारीअर्विंद कृष्णाकुमार मंगलम बिड़लाक्वाड समूहभारत अमेरिका व्यापार समझौताभारत अमेरिका संबंधयूएसआईएसपीएफ सम्मेलनवैश्विक नेतृत्व पुरस्कारहॉवर्ड लुटनिक