For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोलन में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, इंदौर से तीन गिरफ्तार

07:33 AM May 01, 2025 IST
सोलन में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा  इंदौर से तीन गिरफ्तार
Advertisement

सोलन, 30 अप्रैल (निस)
साइबर अपराधियों की जालसाजी का एक और सनसनीखेज मामला सोलन में सामने आया है, जहां धर्मपुर निवासी को फर्जी कॉल्स और धमकियों के जाल में फंसाकर 8.5 लाख रुपए ठग लिए गए। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में धर्मपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत और तकनीकी जांच के दम पर मध्य प्रदेश के इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 15 नवंबर 2024 को धर्मपुर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत के अनुसार,गत वर्ष 11 नवंबर को पीड़ित को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को टेलीकॉम अधिकारी बताया। कॉलर ने दावा किया कि पीड़ित के मोबाइल नंबर से अवैध गतिविधियां हो रही हैं और यह नंबर उनके आधार कार्ड से खरीदा गया है।
कॉलर ने कहा कि नंबर पर एफआईआर दर्ज है और आधार कार्ड का दुरुपयोग हो रहा है। इसके बाद कॉल को कथित तौर पर मुंबई पुलिस के अधिकारी संदीप राव को ट्रांसफर किया गया।
संदीप राव ने पीडि़त को डराने के लिए वीडियो कॉल पर एक व्यक्ति को पुलिस अधिकारी के रूप में पेश किया, जो कार्यालय जैसे माहौल में बैठा था। इस व्यक्ति ने पीडि़त को कमरे में बंद होने, कमरे का वीडियो दिखाने और बैंक खातों की जानकारी देने का दबाव बनाया। आरोपियों ने फर्जी एफआईआर, गिरफ्तारी आदेश और आरबीआई के कथित दस्तावेज दिखाकर पीडि़त को मनी लॉन्ड्रिंग और अपराधी नरेश गोयल से कथित संबंध का भय दिखाया। एक अन्य व्यक्ति, जो खुद को एडीजी विशेष्वर पाटिल बता रहा था, ने पीडि़त को जांच में सहयोग करने का लालच दिया।
आरोपियों ने पीडि़त को एक लिंक और केस नंबर भेजकर सर्च करने को कहा, जिसमें फर्जी गिरफ्तारी आदेश और आरबीआई दस्तावेज दिखाए गए। डर के मारे पीडि़त और उनके बेटे ने अपराधियों के कहने पर 50,000 रुपये गूगल पे के जरिए बैंक खाते में और 8,00,000 रुपये एनईएफटी के माध्यम से अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुल 8,50,000 रुपये की ठगी के बाद आरोपियों ने फोन बंद कर लिया। बाद में पीडि़त को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि धर्मपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बैंक खातों, मोबाइल डेटा और साइबर साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। इस आधार पर पुलिस ने 25 अप्रैल 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर से तीन आरोपियों महेश पाटीदार (38), रोहित कररे उर्फ रोहण कररे (33), और श्याम कुमार (38) को गिरफ्तार किया। इंदौर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए इन आरोपियों को सोलन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement