Bangladesh Reservation: बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विवादित आरक्षण प्रणाली वापस
ढाका, 21 जुलाई (रायटर्स)
Bangladesh Reservation Movement: बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को सरकारी नौकरियों में अधिकांश आरक्षण प्रणाली को वापस ले लिया है। हालांकि इसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है। बता दें, बांग्लादेश इन दिनों आरक्षण खिलाफ चल रहे आंदोलन की आग में जल रहा है। विरोध प्रदर्शनों में अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालत के अपीलीय डिवीजन ने निचली अदालत के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें कोटा बहाल किया गया था। प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने 2018 में आरक्षण प्रणाली को खत्म कर दिया था, लेकिन निचली अदालत ने पिछले महीने इसे बहाल कर दिया, जिससे विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
रॉयटर्स के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि फैसले के तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट के पास की सड़कें शांत हो गईं और पूरी राजधानी ढाका में सेना की टीमें तैनात कर दी गईं। टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया कि सुप्रीम कोर्ट गेट के बाहर एक सैन्य टैंक तैनात था।
स्थानीय मीडिया ने पहले दिन में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच छिटपुट झड़पों की सूचना दी थी। सरकार ने कर्फ्यू बढ़ा दिया था क्योंकि अधिकारी नौकरी कोटा पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के लिए तैयार थे। राजधानी ढाका की सड़कों पर सैनिक गश्त पर थे, जो प्रदर्शनों का केंद्र था जो झड़पों में बदल गया।