देश की तरक्की में बीमा सेक्टर का बड़ा योगदान : तपन सिंघल
एस अग्निहोत्री/हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 अगस्त
किसी भी देश की तरक्की में बीमा सेक्टर का बड़ा योगदान रहता है, ये कहना है बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तपन सिंघल का। उन्होंने आज यहां चण्डीगढ़ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि सिर्फ स्वास्थ्य बीमा ना होने के कारण ही प्रतिवर्ष देश में 10 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले जाते हैं। जब किसी को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो स्वास्थ्य बीमा ना होने के कारण उन्हें घरबार, गहने आदि बेचने पड़ जाते हैं। यदि स्वास्थ्य बीमा कराया हो तो इस मुश्किल घड़ी में बीमा कंपनी मददगार साबित होती है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जहां जहां किसानों ने फसल बीमा कराया हुआ है, वहां किसानों की आत्महत्या के मामले नहीं होते। तपन सिंघल, जो जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के साथ साथ सीआईआई की इंश्योरेंस एंड पेंशन कमेटी के चेयरमैन भी हैं, को बीमा के क्षेत्र में 30 सालों का अनुभव है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हिमाचल के कुल्लू व हरियाणा के अंबाला शहरों में प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित हुए लोगों के क्लेम पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भुगतान किया गया।