मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस का बड़ा योगदान : मेवा सिंह

01:52 PM Aug 08, 2022 IST

बाबैन, 7 अगस्त (निस)

Advertisement

हलका लाडवा के विधायक चौधरी मेवासिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में लाखों देशभक्तों के बलिदान के अलावा कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ बना रहा है, जिसको कांग्रेस पार्टी बड़े ही जोश और हर्षोउल्लास के साथ पूरे देश में मनाएगी, जिसके तहत देश के प्रत्येक जिला में पार्टी कार्यकत्र्ता 75 किलोमीटर पैदल तिरंगा यात्रा निकालेंगे। इस कार्यक्रम के तहत लाडवा हलका में यह पैदल तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को निकाली जाएगी जो सुबह बाबैन से रवाना होकर सुनारियों, धनानी, नखरोजपुर, मंगौली रांगड़ान, मंगौली जाटान, संघौर, घिसरपड़ी, रामसरन माजरा सहित विभिन्न गांवों से होती हुई वापस बाबैन में समाप्त होगी। मेवा सिंह आज बाबैन में कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद व पूर्व बिजली मंत्री ओमप्रकाश जिंदल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजन बोडला, ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा जालखेड़ी, पार्टी प्रवक्ता जयपाल पांचाल, लाभ सिंह घिसरपड़ी, रामपाल सैनी बाबैन, हरिकेश सैनी रामसरनमाजरा अन्य भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘कांग्रेसआजादीदिलानेयोगदान