जींद, 8 जून (हप्र)उचाना के बीजेपी विधायक देवेंद्र अत्री ने रविवार को जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी स्थित अपने आवास पर लोगोंं की समस्याएं सुन उनके समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।रविवार सुबह जींद में अपने आवास पर लोगों की शिकायतें सुनते हुए विधायक अत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं। 2014 के बाद देश में पारदर्शिता बढ़ी है। पहले जहां सरकारी योजनाओं में बिचौलियों की भूमिका होती थी, वहीं अब किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की राशि सीधे किसानों के खातों में जा रही है। पहले नौकरी पाने के लिए सिफारिश और रिश्वत की जरूरत पड़ती थी। अब योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी मिल रही हैं।यह बीजेपी की केंद्र प्रदेश सरकार की पारदर्शी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में अनेकों नए एयरपोर्ट और सैकड़ों किलोमीटर लंबे हाईवे बनाए गए हैं। पहले जिस देश में सड़कें भी नहीं थीं, अब वहां पर हाईवे का जाल बिछ चुका है। पाकिस्तानी सैनिक हमारे सैनिकों के सिर काट कर ले जाते थे, और हम चुप रहते थे, मगर अब भारत के दबाव में पाकिस्तान अपना रुख बदलने को मजबूर हो गया है।उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे भारत के दबाव में पाकिस्तान ने उन्हें रिहा किया। अब भारत ब्रह्मोस और आकाश जैसी मिसाइलें खुद बना रहा है।दुनिया ने भारत और उसकी सेना की ताकत का लोहा माना : देवेंद्र अत्री