बिग बास के दिग्विजय राठी परिवार के साथ मना रहे खुशियां
पंचकूला, 27 दिसंबर (हप्र)
बिग बास के जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाले दिग्विजय राठी बिग बास के घर से बाहर आने के बाद अब अपने परिवार के साथ खुशियां मना रहे हैं। दिग्विजय राठी का पंचकूला सेक्टर-4 एमडीसी पहुंचने पर परिवार ने स्वागत किया। दिग्विजय राठी ने बिग बास शो से संबंधित अपनी खास यादों को परिवार के साथ साझा किया।
दिग्विजय ने कहा कि मैं जनता का लाडला बनने के लिए गया था और जनता ने मुझे भरपूर प्यार दिया। पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली से मुझे भरपूर प्यार मिला है। मेरे साथ कुछ भी गेम हुआ हो, लेकिन जितना प्यार एवं मेरा परिवार बड़ा हुआ है, उसके लिए मैं प्रभु का शुक्रिया अदा करता हूं। दिग्विजय ने मात्र डेढ़ साल के हिंदुस्तान के तीन बड़े रियलिटी शो एमटीवी रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस किए और अबू धाबी में प्रमुख फिल्म स्टार सोनू सूद के साथ 'यास आयलैंड' मैं काम किया। 25 साल की उम्र में यह दिग्विजय राठी के लिए बहुत उपलब्धि है। दिग्विजय ने पिता सुरेंद्र राठी और माता रीना राठी और बड़ी बहन सोनल का आशीर्वाद लिया।