मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिधूड़ी का मामला विशेषाधिकार समिति को सौंपा

08:17 AM Sep 29, 2023 IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (एजेंसी)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ भाजपा के सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल से संबंधित विपक्ष एवं सत्तापक्ष के कई सांसदों की शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है। ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा के दौरान गत 21 सितंबर को बिधूड़ी ने अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
इस बीच, भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है। विपक्षी दलों के नेताओं ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है। उधर, बसपा सांसद दानिश अली ने आरोप लगाया कि बिधूड़ी की नफरत को इनाम दिया गया है।

Advertisement

Advertisement