बाइडेन ने की शी से फोन पर बात
वाशिंगटन/बीजिंग (एजेंसी) :
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के अपने समकक्ष शी जिनपिंग से फोन पर 90 मिनट तक बात की। व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं उन क्षेत्रों पर बात की जहां दोनों देशों के हित मिलते हैं, और उन पर भी जहां उनके हित, मूल्य और दृष्टिकोण भिन्न हैं। यह बातचीत ऐसे समय में हुई जब अमेरिकी पक्ष में इस बात को लेकर निराशा है कि बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल के शुरुआती दिनों में दोनों देशों के नेताओं के शीर्ष सलाहकारों के बीच उच्च स्तरीय संपर्क का कोई नतीजा नहीं निकला। बाइडेन के पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच दूसरी बार बात हुई है। व्हाइट हाउस ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने हिंद-प्रशांत और दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि के मद्देनजर अमेरिका के नजरिए को रेखांकित किया और दोनों नेताओं ने प्रतिस्पर्धा के तनाव में तबदील नहीं होना सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों की ओर से जिम्मेदार रवैये पर चर्चा की। वहीं, बाइडेन और शी के बीच हुई वार्ता को लेकर बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, ‘जब चीन और अमेरिका सहयोग करते हैं तो दोनों देशों के साथ ही विश्व को भी इसका फायदा होगा और अगर चीन और अमेरिका के बीच टकराव के हालात होंगे तो दोनों देशों के साथ ही पूरी दुनिया को इसका नुकसान होगा।’