9/11 की बरसी में शामिल बाइडेन, ओबामा और क्लिंटन
06:47 AM Sep 12, 2021 IST
न्यूयॉर्क (एजेंसी) :
Advertisement
अमेरिका पर 11 सितंबर, 2001 को हुए भयावह हमले की 20वीं बरसी पर मौजूदा राष्ट्रपति और दो पूर्व राष्ट्रपति अपनी पत्नियों के साथ ‘नेशनल सेप्टेंबर 11 मेमोरियल’ पर एक-दूसरे के पास खड़े हुए, उन्होंने मौन रखा और एकजुटता के प्रदर्शन के साथ राष्ट्र पर हुए हमले की बरसी मनाई। राष्ट्रपति जो बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन, कांग्रेस के सदस्य, अन्य हस्तियां और पीड़ितों के परिवार उसी स्थान पर एकत्रित हुए जहां पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दो बहुमंजिला इमारतें थीं और जिन्हें आतंकियों ने अपहृत विमानों को टकराकर ध्वस्त कर दिया था।
Advertisement
Advertisement