मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीबी जसबीर कौर, हरमनप्रीत सिंह ने संगत से की सहयोग की अपील

06:31 AM Jan 21, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में सोमवार को मुख्यालय में नवनिर्वाचित सदस्य बीबी जसबीर कौर मसाना का स्वागत करते एचएसजीएमसी के पदाधिकारी। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 20 जनवरी (हप्र)
चुनाव जीतने के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) के नवनिर्वाचित सदस्य बीबी जसबीर कौर मसाना और हरमनप्रीत सिंह सलपानी सोमवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा पातशाही छठी में शीश नवाने पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहिब के नतमस्तक होकर शुकराना बीबी जसबीर कौर व हरमनप्रीत सिंह ने संगत के नाम अपना संदेश देते हुए उनसे भविष्य में सहयोग की अपील की।
दोनों ने कहा कि गुरमत मर्यादा अनुसार प्रबंध चलाना उनकी प्राथमिकता होगी। गुरुद्वारों का प्रबंधन सुचारु ढंग से चलाने, कौम हित में काम करने व कर्मचारियों की भलाई के लिए काम किया जाएगा। दोनों सदस्यों ने संगत से गुरुघर के प्रबंध संभालने में सहयोग की भी अपील की। दोनों सदस्य कमेटी के हैड ऑफिस में पहुंचे, जहां चीफ सैकेटरी जसविंदर सिह दीनपुर, एडिशनल सैकेटरी राजपाल सिंह दुनियामाजरा, सतपाल सिंह ढाचर, उप सचिव रूपिंदर सिंह व अमरिंदर सिंह समेत अन्य कर्मचारियों ने सिरोपा भेंट कर उनका अभिवादन किया और मिष्ठान खिला कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान जसबीर कौर मसाना के साथ उनके पति सुखजिंदर सिंह मसाना, तजिंदरपाल सिंह लाडवा , परमजीत सिंह दुनियामाजरा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement