बीबी जगीर कौर ने जत्थेदार को दिया स्पष्टीकरण
संगरूर, 2 अक्तूबर (निस)
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह को लिखित स्पष्टीकरण दिया है। जत्थेदार ने 26 सितंबर को पत्र जारी कर 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा था। बीबी ने लिखा कि मैं उस पंथक परिवार से हूं, जिनके बुजुर्गों ने सिख धर्म और पंथक के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाई है। जगीर कौर ने कहा कि उन्हें सिख सिद्ध और पंथक भावना विरासत में मिली है और वे किसी भी तरह का गुरु-विरोधी काम करने के बारे में सोच भी नहीं सकतीं। उन्होंने कहा कि जो भी स्पष्टीकरण मांगा है उसे पढ़कर आश्चर्य और दुख हुआ है। सिंह साहब ने पत्र में उनकी बेटी की हत्या के बारे में जो पूछा गया है, उसका उत्तर यह है कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने उन्हें 2018 में बरी कर दिया था। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि पहले उनके खिलाफ की गई झूठी और बेबुनियाद शिकायत की जांच की जाती ।