मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा कमेटी के चुनाव के लिए बीबी अजराना ने भरी हुंकार

11:04 AM Jan 31, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में एचएसजीएमसी कार्यकारिणी समिति की सदस्य बीबी रविंदर कौर अजराना को समर्थन देते अलग-अलग जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 30 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। राज्य के सिखों की संस्था हरियाणा कमेटी में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए एचएसजीएमसी कार्यकारिणी समिति सदस्य बीबी रविंदर कौर अजराना ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। यही नहीं, धर्मनगरी की अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधी एवं भारी तादाद में संगत भी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र में उनके समर्थन में एकत्रित हुई। काबिले जिक्र है कि देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा सितंबर 2022 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी को मान्यता दिए जाने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा एचएसजीएमसी के सदस्यों को मनोनीत किया गया था।
बीबी रविंदर कौर अजराना ने अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। कुरुक्षेत्र में संगत और धार्मिक जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों ने सिरोपा भेंट कर बीबी अजराना को अपना समर्थन दे दिया। उनके समर्थन में आई जत्थेबंदियों में श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, रामगढ़िया सभा कुरुक्षेत्र, गुरुद्वारा सिंह सभा गांव सुंदरपुर, शब्द चौंकी जत्था गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, श्री हेमकुंठ सेवा सोसायटी, बाबा मक्खन शाह लबाणा सेवक जत्था, श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी गुरुद्वारा श्री पट साहिब, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेवक जत्था गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, श्री गुरु हरिराय साहिब सेवा सोसायटी गुरुद्वारा साहिब पातशाही सातवीं, बाबा फतेह सिंह सेवक जत्था, मीरी-पीरी सेवक जत्था, बाबा बंदा सिंह बहादुर सेवक जत्था गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं, हरि के सेवक जत्था गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, गोबिंदगढ़ गुरुद्वारा साहिब, दस्तार अकादमी कुरुक्षेत्र, गुरुद्वारा श्री बैकुंठ धाम सेक्टर-7, सुखदेव सिंह संधू छबील सेवा वाले सहित संगत शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement