‘सीएम आवास पर मालीवाल के पहुंचने के बाद बिभव को बुलाया गया’
08:36 AM May 28, 2024 IST
नयी दिल्ली, 27 मई (एजेंसी)
आम आदर्मी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने नया खुलासा करते हुए जांच करने को कहा है। आयोग ने सोमवार को कहा कि मालीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने के बाद बिभव कुमार को वहां बुलाया गया था। जिन परिस्थितियों में और जिस किसी के निर्देश पर बिभव कुमार को बुलाया गया था, उसे स्पष्ट करने के लिए आयोग ने मुख्यमंत्री सहित सभी शामिल व्यक्तियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच करने के लिए कहा है। इसके अलावा आयोग ने उन व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर जोर दिया है जो मालीवाल को बलात्कार और हत्या करने की धमकियां दे रहे हैं। अायोग ने आरोपियों पर तीन दिन में की कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है।
Advertisement
Advertisement