For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बिभव कुमार 4 दिन की न्यायिक हिरासत में

08:41 AM May 25, 2024 IST
बिभव कुमार 4 दिन की न्यायिक हिरासत में
Advertisement

नयी दिल्ली, 24 मई (एजेंसी)
दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को शुक्रवार को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केजरीवाल के निजी सहायक कुमार ने 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी। दिल्ली पुलिस ने अपने रिमांड आवेदन में कहा कि जांच के दौरान गवाहों के बयानों के साथ इलेक्ट्रॉनिक, वैज्ञानिक और चिकित्सा साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। आवेदन में कहा गया है, ‘बरामद नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर में वर्तमान मामले से संबंधित प्रासंगिक सामग्री है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है।’ आरोपी का सामना मुंबई और एनवीआर से जुटाए गए सबूतों से कराया जाना है। उधर बिभव के वकील ने एक आवेदन दायर कर उस दिन के केजरीवाल के आवास से एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज की एक प्रति मांगी जब मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×