For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

07:07 AM Mar 23, 2024 IST
मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
थिंपू में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करते भूटान नरेश जिग्मे खेसर नांग्याल। - प्रेट्र
Advertisement

थिंपू, 22 मार्च (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वाले वह किसी विदेशी सरकार के पहले प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार ‘भारत-भूटान संबंधों के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान और भूटानी राष्ट्र तथा इसके लोगों के वास्ते उनकी विशिष्ट सेवा’ के लिए प्रदान किया गया है।
पुरस्कार मिलने के बाद मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भूटान द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ पुरस्कार दिए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं।’ विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उदय को दर्शाता है और भारत के साथ भूटान के विशेष संबंधों का जश्न मनाता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने भारत को परिवर्तन के पथ पर अग्रसर किया है।’
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नांग्याल वांगचुक ने मोदी को सम्मानित किया। सम्मान की घोषणा भूटान के राजा ने 17 दिसंबर, 2021 को 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान की थी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा के दौरान इसे प्राप्त किया। उधर, एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के लोगों के बीच आत्मीयता उनके द्विपक्षीय संबंधों को अनूठा बनाती है। अपने संबोधन में उन्होंने भूटानी लोगों से कहा कि ‘भारत आपके दिलों में बसता है।’

कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर

भारत और भूटान ने शुक्रवार को ऊर्जा, व्यापार, डिजिटल संपर्क, अंतरिक्ष और कृषि के क्षेत्र में कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और ‘नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, पर्यावरण और वानिकी तथा पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति बनाई।’ बयान में कहा गया है कि समझौता ज्ञापन में भारत और भूटान के बीच दो प्रस्तावित रेल संपर्क का प्रावधान किया गया है, जिसमें कोकराझार-गेलेफू रेल संपर्क और बनारहाट-समत्से रेल संपर्क और उनके कार्यान्वयन के तौर-तरीके शामिल हैं। बयान के अनुसार औषधीय उत्पादों के संदर्भ मानकों, फार्माकोपिया, सतर्कता और परीक्षण को साझा करने से संबंधित सहयोग पर समझौता किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×