मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

300 यूनिट फ्री बिजली के वादे से पहले अपनी पार्टी से इजाजत लें भूपेंद्र हुड्डा

02:36 PM Jun 27, 2023 IST

रोहतक, 26 जून (निस)

Advertisement

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि पिछले नौ साल से पूरे हरियाणा के युवा रोजगार को लेकर त्रस्त हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने युवाओं का शोषण करने का काम किया है। भूपेंद्र हुड्डा जनता में जाकर 300 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा करते हैं, जबकि पार्टी हाईकमान ने इस वादे को लेकर कोई सहमति नहीं दी है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सीईटी परीक्षा में सभी पास अभ्यर्थियों को शामिल करवाने को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी। 28 जून को आम आदमी पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष अपने जिलों में सभी पास अभ्यर्थियों को शामिल करवाने को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे और ज्ञापन के माध्यम से सरकार को सचेत करेंगे। 29 जून को पूरे प्रदेश में युवाओं के कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता व सिनियर वाईस प्रेसिडेंट अनुराग ढंाडा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 29 जून को प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता गुरुग्राम में प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा कैथल में प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। प्रचार समिति के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर भिवानी में युवाओं की आवाज को बुलंद करेंगे। वहीं राष्ट्रीय सह सचिव चौधरी निर्मल सिंह अंबाला में प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि खट्टर सरकार में हरियाणा बेरोजगारी और महंगाई में नंबर एक पर है, प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर साल साढ़े पांच कर्मचारी रिटायर होते हैं, लेकिन नई भर्ती का आंकड़ा बहुत कम है। हरियाणा में आबादी के हिसाब से नौ लाख कर्मचारी होने चाहिए, लेकिन नियमित कर्मचारियों की संख्या 3,38,921 है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 1 लाख 80 हजार पद खाली पड़े हैं और खट्टर सरकार ने अप्रैल 2023 से 13 हजार पदों को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में खट्टर सरकार ने कोई भी भर्ती प्रक्रिया पूरा नहीं की है। उन्होंने खट्टर सरकार से सभी सीईटी क्वालीफाई युवाओं को परीक्षा में बैठने का मौका देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले खट्टर सरकार ने सीईटी को पात्रता की परीक्षा बनाने की बात कही थी, इसलिए इसे पात्रता परीक्षा ही बनाया जाए। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष महाराज सिंह एडवोकेट और जिलाध्यक्ष बिजेंद्र हुड्डा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
इजाजतपार्टीबिजलीभूपेंद्रयूनिटहुड्डा